दी टॉप टेन न्यूज़ ब्यूरो (देहरादून )-कुछ दिनों से उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मची हुई थी प्रदेश को नए मुखिया मिल सकते हैं और यह हलचल एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की फेसबुक पोस्ट के कारण थी।
इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गरम हो रहा था सब अपने-अपने कयास लगाए जा रहे थे कि यह अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं…
इस संबंध में टॉप टेन न्यूज़ ने कुछ भाजपा विधायकों और मंत्रियों से बात की जिसमें कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल का कहना था कि प्रदेश में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने जा रहा है हमारे मुख्यमंत्री अच्छा कार्य कर रहे हैं और प्रदेश का विकास कर उत्तराखंड को समृद्ध बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
उनके नेतृत्व में राज्य निरंतर विकास की ओर अग्रसर है उन्होंने उत्तराखंड की जनता से अपील की है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें ऐसी अटकलों से प्रदेश में अस्थिरता का माहौल पैदा हो जाता है जो कि राज्य हित में नहीं है अतः राज्य वासी इस प्रकार की किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें प्रदेश में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने जा रहा हमारे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत है और वही रहेंगे।