नेपाल बॉर्डर पर गुलदार की खाल सँग तीन गिरफ्तार

वन विभाग,पुलिस व एसओजी को संयुक्त अभियान में मिली सफलता

दी टॉप टैन न्यूज़(बनबसा)- वन विभाग खटीमा एसओजी चम्पावत व बनबसा पुलिस को संयुक्त अभियान में गुलदार की खाल के साथ तीन वन्य जीव तस्करो को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार की शाम इंडो नेपाल बॉर्डर पर मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस वन व एसओजी ने बनबसा बॉर्डर पर कार के माध्यम से नेपाल जा रहे तीन वन्य जीव तस्करो को गिरफ्तार किया है।

जिनकी तलाशी पर उनके पास से एक गुलदार की खाल बरामद हुई है। पकड़े गए तीनो वन्य जीव तस्कर राजन,नवीन व दिनेश सिंह नैनीताल जिले के निवासी है। जो कि नैनीताल से गुलदार की खाल बेचने को बनबसा बॉर्डर से नेपाल जा रहे थे। जिन्हें बनबसा बॉर्डर पर संयुक्त अभियान में एसओजी,पुलिस व वन विभाग ने दबोच लिया।
पकड़े गए तस्करों पर जंहा वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।हम आपको बता दे कि वन्य जीव तस्कर जहां नेपाल बॉर्डर अक्सर सक्रिय रहते है वही बीते दिसम्बर माह में भी टनकपुर में वन,पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त अभियान में गुलदार की खाल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था |

Verified by MonsterInsights