दी टॉप टेन न्यूज़ ब्यूरो (देहरादून) –नए साल से उत्तराखंड प्रदेश में लोक कलाकारों को संस्कृति विभाग से मानदेय और यात्रा भत्ता बढ़ा हुआ मिलेगा अब कलाकारों को यह पहले की अपेक्षा दो गुना मिलेगा।
इस संबंध में शासनादेश जारी हो गए हैं, प्रदेश की संस्कृति को बढ़ाने और प्रचार-प्रसार करने के लिए अन्य प्रदेश वासियों के बीच अपनी संस्कृति बोली भाषा और लोक कला को प्रदर्शित करने के लिए संस्कृति विभाग द्वारा समय-समय पर इन कलाकारों के माध्यम से कार्यक्रम करवाए जाते हैं जिसके लिए एक 20 सदस्यों की टोली तैयार की जाती है जिसमें की एक टोली का मुखिया होता है।
इस मद में पहले इन्हें मानदेय के रूप में टोली के मुखिया को 500 रुपए मानदेय और250 रुपए यात्रा भत्ता दिया जाता था जो अब मानदेय के रूप में 1000 रुपये पर और यात्रा भत्ता 500 रुपए दिया जाएगा ।इसी तरह अन्य कलाकारों को मानदेय 400 रुपए प्रतिदिन और यात्रा भत्ता 200 रुपए प्रतिदिन दिया जाता था जो अब मानदेय 800 रुपए यात्रा भत्ता 400 रुपए दिया जाएगा ।