नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हिरदेश ने सत्र के लिए रणनीति की तैयार
टॉप टेन न्यूज़ ब्यूरो (देहरादून)- आज उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा जिसके लिए शासन प्रशासन स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैविधानसभा के 300 मीटर की परिधि में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।
संविधान के 126 वें संशोधन को सदन के पटल पर रखने के लिए सरकार ने विशेष एक दिवसीय सत्र का आयोजन किया है विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि आज बुलाए गए विशेष सत्र के दौरान केंद्र सरकार द्वारा संविधान में दी गई व्यवस्था के अनुसार अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण अगले 10 वर्ष के लिए बढ़ाने की व्यवस्था की गई है, लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद इस विधेयक को राज्यों की विधानसभा से भी मंजूरी दी जानी है इसके लिए यह विशेष सत्र बुलाया गया है।
वहीं विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने के लिए नेता प्रतिपक्ष ने बाकायदा बैठक कर रणनीति तैयार कर ली है विपक्ष महंगाई के मुद्दे पर खासकर प्रदेश में बिजली के बढ़ने वाले रेट को लेकर और देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम के विरोध में भी सरकार को घेर सकती है और कांग्रेस कार्य स्थगन प्रस्ताव लेकर आएगी ।
यहां गौरतलब है कि 2022 से विधानसभा में एंग्लो इंडियन विधायक का मनोनय बंद हो जाएगा इस पर भी विपक्ष एंग्लो इंडियन मनु ने जारी रखने की मांग को उठा सकता है इस एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान प्रश्नकाल और शून्यकाल की व्यवस्था भी पूर्व की भांति रहेगी इस बार प्रश्नकाल में 21 प्रश्न शामिल किए गए हैं।