समुदाय की सहभागिता से सुधरेगी स्कूलों की गुणवत्ता

सीआरसी ढोली गांव में दो दिवसीय सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण शुरू

चंदन सिंह बिष्ट

ढोली गांव नैनीताल – सी,आर,सी ढोली गांव मैं दो दिवसी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया नोडल अधिकारी ईश्वर सिंह बोरा के नेतृत्व में दो दिवसीय प्रशिक्षण में सामुदायिक सहभागिता एवं अकादमी शैक्षिक गुणवत्ता पर जोर दिया गया । सीआरसी ढोली गांव में आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर भास्कर चंद्र जोशी एवं संजय विश्वकर्मा प्रशिक्षण के पहले दिन   प्रशिक्षणार्थियों को समुदाय की सहभागिता नवाचार समावेशन साझेदारी  का महत्व एवं व्यवस्था के साथ जुड़ाव आदि अनेक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई । सीआरसी नोडल अधिकारी श्री ईश्वर सिंह बोरा ने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय शिक्षा में सामाजिक सहभागिता आवश्यक है इसमें सभी का सहयोग होना चाहिए और सभी को शिक्षा के अभियान में जोड़ने का आह्वान किया । इस अवसर पर नोडल अधिकारी ईश्वर सिंह बोरा मास्टर ट्रेनर भास्कर चंद जोशी, संजय विश्वकर्मा, पूरन चंद्र भट्ट, पूर्णचंद्र भाकुनी ,राकेश चंद्र आर्य, हेम चंद्र गोस्वामी, तारा सिंह बोरा ,देवेंद्र गहरवाल,  हरीश लोशाली,  भास्करानंद पांडे ,दया कृष्ण भट्ट, शालिनी पांडे और सभी स्कूलों के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे ।

Verified by MonsterInsights