पुलिस टीम ने अभियुक्त को चुका के जंगलो से किया गिरफ्तार
दीपक फुलेरा-
टी टॉप टैन न्यूज़(चंपावत)- तीन दिन पहले 5 किलो 750 ग्राम चरस तस्करी में वांछित अभियुक्त गणेश बोरा, जो पेशी में लाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, उसको आखिरकार चम्पावत पुलिस टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद नेपाल सीमा से लगे चुका के जंगलो से गिरफ्तार कर लिया गया है।फरार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जंहा चम्पावत पुलिस ने राहत की सांस ली है। वही आरोपी को कड़ी मेहनत के बाद पकड़ने वाली पुलिस टीम को भी डीआईजी कुमाऊं व एसपी चम्पावत द्वारा नगद पारितोषित देने की घोषणा की गई है।
पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त फरार होने के इस पूरे मामले में थाना बनबसा पुलिस ने 9 नवम्बर को नेपाल सीमा से लगे बृहद ग्राम बेलबन्द गोठ से अभियुक्त गणेश बोरा पुत्र श्री विष्णु बोरा, उम्र-34 वर्ष, निवासी ग्राम सुईल, जय पृथ्वी नगर पालिका वार्ड न0 11, जिला बजांग, नेपाल के पास से 05 किलो 750 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफतार करने में सफलता पाई थी। 10 नवम्बर को अभियुक्त को माननीय न्यायालय चम्पावत में पेश करने के लिए बनबसा से चम्पावत ले जाते समय टनकपुर से 5 किलोमीटर दूर बस्तिया में अभियुक्त पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया था। अभियुक्त चरस तस्कर पुलिस टीम से पेशाब करने के बहाने भागने के अपने मंसूबो ने उस वक्त कामयाब रहा था। हालांकि उसके बाद पुलिस टीम ने उक्त अभियुक्त को पकडने का काफी प्रयास किया लेकिन अभियुक्त पुलिस टीम की आंखों से ओझल हो फरार होने में कामयाब रहा।
इस घटना के बाद जंहा 10 नवम्बर से ही पुलिस अधीक्षक चम्पावत धीरेंद्र गुंज्याल के निर्देश पर विभिन्न थानों की टीमो द्वारा अभियुक्त गणेश बोरा की तलाशी अभियान की शुरुवात कर दी गई थी। वही टनकपुर सीओ विपिन चंद्र पंत पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर के नेतृत्व में पुलिस, एसओजी, क्यू0आर0टी0, कमांडो की 03 पुलिस टीमें गठित करते हुए जनपद से लगने वाली अन्तराष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा पर लगातार संघन चैंकिग अभियान चलाया गया । पुलिस टीमों द्वारा 04 दिन लगातार दिन-रात नेपाल सीमा से सठे जंगलों में सघन चैकिंग कर आखिरकार 13 नवम्बर को फरार आरोपी अभियुक्त गणेश बोरा को बूम/चुका के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीमों द्वारा लगातार संघन चैकिंग अभियान चलाकर अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा 5000/-रू0 व पुलिस अधीक्षक चम्पावत महोदय द्वारा 2500/-रू0 का नगद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गयी है
फरार चरस तस्कर को रात दिन एक कर पिछले तीन दिनों से अथक प्रयासों के बाद गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में विपिन चंद्र पंत पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर, धीरेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर, जसवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष बनबसा , उप निरीक्षक गोविंद सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी शारदा बैराज , उप निरीक्षक हरीश कुमार प्रभारी चौकी चल्थी,उ0 नि0 मनोज कुमार थाना टनकपुर , उ0 नि0 योगेश दत्त थाना टनकपुर, उप निरीक्षक देवेंद्र मनराल थाना बनबसा , उ0 नि0 वीरेंद्र रमोला प्रभारी एसओजी चंपावत के अलावा पुलिस आरक्षी अजय शाही, मनोज धामी, त्रिभुवन चंद, भुवन पांडे,क्यू आर टी एवं कैमांडो टीम एवं वन विभाग टीम के वन आरक्षी नागेंद्र नाथ,मोहन सिंह धामी ,हरीश तिवारी बूम रेंज ,जगदीश जोशी वीट वाचर चंपावत रेंज आदि थे।