बागेश्वर में रामलीला देखकर लौट रहे युवकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत एक घायल

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

बागेश्वर- कल देर रार बागेश्वर में कोतवाली अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाईन मालता के निकट एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी,इस कार में चार लोग सवार थे जो की ज़िला मुख्यालय से रामलीला देखकर घर को लौट रहे थे और लगभग दो से ढाई बजे के बीच यह हादसा हो गया।

ऑल्टो कार संख्या यू0 के0 02 ए0 3030 में सवार 4 व्यक्ति में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जो की इस दुर्घटना में कार से बाहर छीटक गए थे जबकि एक व्यक्ति कार के अंदर ही रह गया था वह घायल हुआ है।

जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पुत्र पूरन उम्र 35 वर्ष तहसील बागेश्वर ग्राम सिमतोली दफौट (घायल) है। वही विजय सिह पुत्र सुरेश सिह सिमतोली उम्र 30 वर्ष, रोहित पुत्र भूपाल सिह उम्र 20 वर्ष,सुनील सिह पुत्र सुरेश सिह उम्र 21 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई है।
वही शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है और घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

Verified by MonsterInsights