चम्पावत के सल्ली गाँव से लौटते वक्त बह्मदेव नेपाल में पुलिस द्वारा पकड़ किया गया था क्वारनटाइन
दीपक फुलेरा-
दी टॉप टैन न्यूज़ (खटीमा)- उत्तराखण्ड प्रदेश की सीमा से लगे नेपाल कंचनपुर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला आने से पूरे सीमावर्ती नेपाल जिले में हड़कंप मचा हुआ है।कोरोना संक्रमित व्यक्ति इंद्र विश्वकर्मा उम्र 41 साल के उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले से वापस नेपाल जाने के बाद कोरोना संक्रमित होने की सूचना के बाद चम्पावत जिला प्रशासन भी अलर्ट पर आ गया है।
कोरोना संक्रमित नेपाली व्यक्ति इंद्र विश्वकर्मा चम्पावत जिले के धौंन के पास पड़ने वाले सल्ली गांव में सड़क में मजदूरी का काम करता था।जो कि प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 मार्च को ही नेपाल बेतकोट नगरपालिका वार्ड नम्बर 10 जिला कंचनपुर नेपाल अपने घर से मजदूरी को भारत उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले में आया था।लेकिन 23 मार्च को भारत मे लॉक डॉउन होने की वजह से इंद्र देव अपने साथियों के साथ नेपाल वापस लौट गया था। इंद्र देव के चम्पावत जिले से वापस नेपाल लौटने पर 28 मार्च को टनकपुर क्षेत्र से लगे बह्मदेव नेपाल में नेपाली पुलिस फोर्स ने इन्हें पकड़ कर महेन्द्रनगर में क्वारनटाइन कर दिया था।साथ ही इन सभी मजदूरों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर जांच के लिए भेज दिया गया था। वही 4 अप्रैल को नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी सूचना में कंचनपुर जिले के निवासी 41 वर्षीय इंद्र विश्वकर्मा के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। जिसे सूचना के बाद ही नेपाल प्रशासन ने आइसुलेट कर दिया गया है।
वही बेतकोट नगर पालिका के मेयर अशोक चंद ने भी इंद्र विश्वकर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।वही उत्तराखण्ड से लगे नेपाल कंचनपुर जिले का कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने का यह पहला मामला है। जबकि सुदूर पश्चिम प्रदेश में अब संक्रमित व्यक्तियों की संख्या दो हो गई है।कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद जंहा सीमान्त कंचनपुर जिला प्रशासन जंहा अलर्ट पर है वही इस सूचना के प्रसारित होते ही नेपाल के सीमान्त कंचनपुर जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
नेपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार संक्रमित व्यक्ति जंहा चम्पावत जिले के सल्ली गांव में मजदूरी करता था। वही कोरोना संक्रमित व्यक्ति द्वारा नेपाली प्रशासन को दी जानकारी के अनुसार ट्यूब के माध्यम से नदी पार कर वह अपने पांच साथियों के साथ नेपाल बह्मदेव पहुँचा था जंहा नेपाल पुलिस द्वारा उसे व उसके साथियों को कैप्चर कर क्वारन टाइन करा दिया गया था।
वही चम्पावत जिले की सीमा से लगे नेपाल कंचनपुर जिले में मिले कोरोना संक्रमित व्यक्ति के चम्पावत जिले से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना के बाद चंपावत जिला प्रशासन भी सकते में है। कि आखिरकार यह नेपाली व्यक्ति आखिर कहा कोरोना संक्रमित हुआ। इन सभी सवालों को खोजने में चम्पावत जिला प्रशासन भी आखिरकार लग चुका है।