उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी को जान से मारने की धमकी

आई टी एक्ट में की मुकदमा  दर्ज करने की मांग

दी टॉप टेन न्यूज़ (देहरादून)-

उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने आज सचिव गृह उत्तराखंड शासन, जिलाधिकारी देहरादून और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को पत्र लिखकर पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है ।

दीपक जोशी ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में 7 /2/2020को निर्णय पारित किया गया है जिसका अनुपालन राज्य सरकार द्वारा न किए जाने के कारण विगत समय से प्रदेश में सामान्य ओबीसी वर्ग के अधिकारियों कर्मचारियों एवं शिक्षकों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। तथा इस समय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है जिसकी अगुवाई मेरे द्वारा की जा रही है।

प्रदेश में अन्य वर्ग के साथी आपसी मनमुटाव और द्वेष भावना से ग्रसित होकर मेरे बारे में सोशल मीडिया में अनर्गल संदेश गाली गलौज तथा अन्य प्रकार से गंदे शब्दों को प्रसारित कर रहे हैं और जान से मारने के संदेश भी प्रसारित कर रहे हैं।

क्योंकि आंदोलन एक सामाजिक अधिकारों की प्राप्ति हेतु लड़ा जा रहा है जो कि सामूहिक है लेकिन इसमें मुझे व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया जा रहा है जिससे मुझे जान का खतरा है इन्हीं धमकियों को मद्देनजर रखते हुए मुझे जानमाल की सुरक्षा हेतु तत्काल पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का कष्ट करें। दीपक जोशी द्वारा  इस पत्र की प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड, मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को भी प्रेषित की गई है।

Verified by MonsterInsights