भव्य शोभा यात्रा के साथ मां दुर्गा महोत्सव का समापन

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

गोपाल सिंह बिष्ट

रानीखेत – शारदीय नवरात्रि में कहीं दुर्गा महोत्सव तो कहीं रामलीला का आयोजन किया जाता है। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में मातारानी के जयकारों व झांकियों के साथ रानीखेत, मालरोड व चौबटिया में भव्य शोभा यात्रा निकाली। चौबटिया में प्रातः पंडित संजय सती शास्त्री के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ मातारानी के ऊपर पुष्प वर्षा की गई उसके बाद रंगोत्सव मनाया गया। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने माता रानी व एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और झूमकर नाचे। शोभा यात्रा को चौबटिया बाजार से होते हुए झूला देवी मंदिर तक ले जाया गया।

 

Verified by MonsterInsights