[smartslider3 slider=”20″]
दी टॉप टेन न्यूज़ ऋषिकेश
आजकल उत्तराखंड में प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस आदि) तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही करने के आदेश जारी किये गये है।जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है।
उक्त अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान,72 सीढी के पास चेकिंग करते हुए एक टैक्सी गाड़ी नंबर UK07-TA- 9081 को रोककर चेक किया तो गाड़ी में से 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मारका हरियाणा बरामद हुई, और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सिराजुल हक पुत्र सिराजुद्दीन निवासी सी-24, टर्नर रोड, थाना क्लेमेंट टाउन, देहरादून बताया अभियुक्त से 12 पेटी अंग्रेजी शराब मारका जुब्बली विस्की बरामद की गई है और अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।