दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
इन दिनों देश विदेशों के साथ ही उत्तराखंड राज्य भी कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और जागरूकता के लिए अलर्ट मोड पर है ।
इसे देखते हुए नागरिकों के मन में एक सवाल है कि क्या अन्य बीमारियों के होने पर भी उन्हें राज्य के सरकारी अस्पतालों में इलाज मिल पाएगा।
इस स्थिति को स्पष्ट करते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड अमिता उप्रेती ने स्पष्ट किया कि कोरोनावायरस के लिए चिन्हित अस्पतालों को छोड़कर पूर्व की भांति ही अन्य सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा तथा राज्य की 108 एंबुलेंस सेवा का इस्तेमाल आकस्मिक अवस्था में किया जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग किसी भी इमरजेंसी के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है अतः नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है आम लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।