दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
देहरादून : अखिल भारतीय अराजपत्रित अधिकारियों का कैडर से संबंधित विभिन्न मांगो को लेकर 01 अप्रैल से 11 अप्रैल तक 41 आयुध निर्माणियों में विरोध मनाया जा रहा है । इस कार्यक्रम में शीड्रा से मान्यता प्राप्त सुपरवाईजरी एशोसिऐशन एवं कर्लक एशोसिऐशन के साथ ही राष्ट्रीय मजदुर संघ कॉग्रेस लाल झंड़ा, यूनियन बी.एम.एस.. बी. के. एस. के साथ ही एस.सी./एस.टी. एसोसियेशन का सर्मथन भी इस कार्यक्रम में भरपुर मिल रहा हैं।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से NPS & UPS का विरोध और प्रसार भारती की तरह आयुध निर्माणियों के कर्मचारियों के लिए उनकी सेवा निवृत्ति तक डेपुटेशन के लिए गजट नोटिफिकेशन करने के लिए हस्ताक्षर अभियान के साथ ही अखिल भारतीय अराजपत्रित अधिकारी अपनी माँग को लेकर मुख्य महाप्रबन्धक के माध्यम से रक्षा सचिव उत्पादन को ज्ञापन सौपे गए।
आज की सभा में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सर्व उमा शंकर शर्मा, सुदेश कुमार गोतम, कुलदीप कुमार यूनियन के अध्यक्ष गिरिश चंद्र उप्रेती, सचिव फिरोज खॉन, सैफ्टी सदस्य अनिल कुमार, राम चन्द, धर्मेन्द्र, राम मोहन सी. एल. बेगा, सोम्या नायक, छवि लाल, लक्ष्मी प्रसाद, सुनील कश्यप, अनिल कुमार वर्मा, राजेश डोईवाला प्रदीप अग्रवाल साथ ही आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ के सचिव सुदेश गौतम राज कुमार, वी कटारिया, राहुल अल्केश, राजेश कुमार, रविन्द्र, योगेन्द्र, भरत भूषण, अकुल त्यागी, अक्षय कुमार आदि ने सभा में अपनी भागीदारी सभा को शांती पूर्ण प्रोग्राम करने के लिए राष्ट्रीय परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. जयवर्धन रेड्डी राष्ट्रीय सचिव अजय जो राष्ट्रीय सचिव शिड्रा के भी हैं उन्ही के आदेशनुसार ओर राष्ट्रीय परिषद के निर्णय के अनुसार इस तरह के प्रोग्राम यूनिट लेबिल में पूरे भारत में किये जा रहे हैं।
यहाँ यह भी बजाना जरूरी है कि इस ऐसोशियेशन की नीव आजाद भारत से पहले अग्रेजी सरकार के समय से 1932 में पूना महाराष्ट्र के अदर आयुध कारखाने के समूह बी अराजपत्रित संवर्ग का एक संघठन बना तब से यह संघठन देश के रक्षा मंत्रालय के अतर्गत आने वाले (DGQA) (DGAQA) (DGNAI) के साथ अपनी कैन्द्रीय कारणी कार्य समिति क्षेत्रीय परिषदे शाखा कार्यकारणी समिति देश भर में फेले रक्षा उत्पादन विभाग और रक्षा विभाग के अतर्गत ईकाईयों में सात क्षेत्रीय परिषद ओर शाखाओं के माध्यम से अपनी अपनी यूनिट में कार्य करती हैं। आज के समय में अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए आयुध निर्माणी की दशा और दिशा को देखते हुये एवं आगे की क्या रणनीति बनायी जायेगी। इस पर सभी युनियनों से एसोसिऐशन से भरपुर सहयोग लिया जायेगा । राज्य के अंदर व जिले के अंदर जो भी संघठन ओ.पी.एस. की बात करेंगा हमारी समूह बी अराजपत्रित संवर्ग का पूरा सहयोग रहेंगा। अपनी बात को समाप्त करते हुये आयुध निर्माणी देहरादून आयुध निर्माणी हजरत पुर आयुध निर्माणी मुरादनगर आयुध निर्माणी चढीगढ़ एवं आयुध निर्माणी शाहाजहापुर युनिट को दुरभाष द्वारा जानकारी दी गई ओर उन्होने बताया कि उनकी युनिट में भी शांती पूर्ण तरीके से करने की जानकारी प्राप्त हुयी । अध्यक्ष गिरिश चंद्र उप्रेती एवं उमा शंकर शर्मा ने सभा की समाप्ती की घोषणा करते हुये आगे के प्रोग्राम को सूचारू रूप चलाने एवं स्थानिय समाचार पत्रों के माध्यम से समाचार को प्रकाशित करने हेतु निवेदन किया ।