सेलाकुई में जीवन रक्षा हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं पर क्लिनीकिल इस्टबलिसमेंट एक्ट के तहत् बड़ी कार्यवाही अस्थायी रूप से बंद करने के निर्देश

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

देहरादून दिनांक 20 नवम्बर 2024 अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह ने औचक निरीक्षण के दौरान पीठ वाली गली जवानपुर सेलाकुई में जीवन रक्षा हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं पर क्लिनीकिल इस्टबलिसमेंट एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए चिकित्सालय को अस्थाई रूप बंद करने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन को चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान भारी अनियमिताएं मिली।चिकित्सालय में 02 वर्ष पुरानी एक्सपायरी दवाई के साथ ही ओटी में भारी गंदगी पाई गई। जिन चिकित्सकों चिकित्सालय में होना दर्शाया गया था मौके पर नही थे। चिकित्सालय में प्राप्त जांच रिपोर्ट के भी दिए परीक्षण करने के निर्देश साथ ही चिकित्सालय से आधार कार्ड भी प्राप्त हुए जिनके बारें में मौके पर उपस्थित व्यक्ति जानकारी नही दे पाए।

Verified by MonsterInsights