आशीष नौटियाल को मिला केंद्रीय उपाध्यक्ष का प्रभार
दी टॉप टेन न्यूज़ ब्यूरो (देहरादून)- देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल की एक बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट की अध्यक्षता में भारतीय लोक सेवा दल की उत्तराखंड इकाई ने विलय कर लिया है। इस अवसर पर प्रांतीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने संबोधित करते हुए कहा कि दल राज्य में संगठन को मजबूत कर रहा है । दल के कार्यों को देखते हुए अन्य लोग भी इस दल में शामिल हो रहे हैं।
इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल में कई साथियों ने सदस्यता भी ग्रहण की जिसमें कि उत्तराखंड नेत्री प्रमिला रावत के नेतृत्व में भारतीय लोक सेवा दल ने पूर्ण रूप से अपनी पूरी कार्यकारिणी सहित दल की सदस्यता हासिल की जिसमें सर्वसम्मति से आशीष नौटियाल को केंद्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों में एसएन बडोला सहित विशाल सिंह ,सोमदत्त रतूड़ी,विक्रम जी,अजय भट्ट,मीना बमराडा, सरिता लेखवाल,और कई साथी राधा नोटियाल,कांति नोडियाल,सरिता लेखवाल,विमल राणा, दिनेश विज़,राकेश शर्मा,संकर सती, जसपाल सिंह भंडारी,पवन,सुनील मोर्य, विनोद चौहान,साहित दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल,आगम दत्त नोटियाल,महिला नेत्री सुलोचना बहुगुणा,बीपी डोभाल ,बीपी ममगई, देवेंन्द्र रावत,वीरेश चौधरी आदि ने दल की सदस्यता ली और दल को मजबूत करने का संकल्प भी लिया ।
दल ने इस अवसर पर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया और राज्य के मुद्दों पर अग्रेसन दिखाई भट्ट जी कहा कि राज्य सरकार राज्य की स्थाई राजधानी पर मोन है ,जो पहाड़ी राज्य के लिय दुर्भाग्यपूर्ण है जिसे हमारा दल उक्रांद बर्दास्त नही करेगा ।इसके दल बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहा है जो मजबूती के साथ लड़ा जाएगा साथ भट्ट जी ने राज्य के तमाम संगठनों छोटे बड़े दलो को राज्य हित में उक्रांद के साथ खड़े होने की अपील की और साथ मांग ।और राज्य के तमाम मुद्दों पर एक जूट होकर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन को आमंत्रित किया ईश अवसर पर उपस्तिथ गण दल के अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ,बीड़ी रतूड़ी ,हरीश पाठक ,डीके पाल,जय जयप्रकाश उपाधाय, लताफत हुसैन, विजय कुमार बौड़ाई, राकेश राजपूत,रविन्द्र वशिष्ट,राजू बिस्ट,प्रमिला रावत,रेखा मिंया,सन्नी भट्ट, सजवाण,गीता बिस्ट,प्रह्लाद रावत,उत्तम रावत ,धर्मेंद्र कटैत,अशोक नेगी,राजेश्वरी रावत,नितिन सैनी, अनिल डोभाल,नगर अध्यक्ष सुनील धयानि,शांति भट्ट ,सुरेंद्र दत्त पेटवाल,समीर मुखर्जी,आदि मौजूद रहे ।