इस बार प्रदेश में पोस्टल वोटिंग के माध्यम दे मतदान प्रतिशत बढ़ा : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरूषोतम ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश में आगामी 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी सांझा की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार प्रदेश में पोस्टल वोटिंग का प्रतिशत अन्य वषों की तुलना में अच्छा
रहा है। लोगो में होम वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

उन्होंने बताया कि अब तक 94.73 प्रतिशत मतदान हो चुका है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हम 95 प्रतिशत पार कर लेंगे। वहीं राज्य के सरकारी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी इस प्रक्रिया में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है। इसके साथ ही पोर्टल व अन्य माध्यमों से आ रही तमाम शिकायतों का निस्तारण भी तेजी से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा की राजनीतिक पार्टियों सहित अन्य द्वारा मांगी जा रही परमिशन दिये जाने पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। वहीं मतदाता जागरूकता को लेकर प्रदेशभर में अभियान जारी है।

राज्य के सभी जनपदों में शांतिपूर्ण व सुरक्षित मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। राज्य के थानों की सुरक्षा में लगे पीआरडी और होमगार्ड के जवानों को भी मतदान ड्यूटी का भत्ता मिलेगा। इसके साथ ही शादियों में बसों की दिक्कतों को देखते हुए 160 बसों को रिपेलेस कर दिया गया है। इनको चुनाव ड्यूटी से मुक्त कर दिया है। राज्य में 92 महिला बूथ बनाये गये हैं। 23 मॉडल बूथ भी बनाये गये हैं। पीडब्लूडी मैनेज बूथ 68 बनाये गये हैं और वेबकास्टिंग 5892 बूथों में की जा रही है।

Verified by MonsterInsights