पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ आंदोलित

आंदोलित शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया

दी टॉप टैन न्यूज़ (खटीमा)- उत्तराखण्ड राज्य शिक्षक संघ के बैनर तले सीमान्त विकास खण्ड खटीमा के शिक्षको ने खटीमा के बीआरसी कार्यालय परिसर में पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।साथ ही प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज अपनी मांगों को देश भर में जल्द पूरी करने की मांग की है।
वही आंदोलित शिक्षकों ने बताया कि वह साल 2006 से उत्तराखण्ड राज्य शिक्षक संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर आंदोलन रत है। इस मामले को लेकर पूर्व में अखिल भारतीय शिक्षक संघ के साथ देश के अनेको राज्यो के शिक्षकों द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन किया जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद सरकारों की नींद अभी तक नही टूटी है।इसलिए राज्य सरकार के उदासीन रवैये को देखते हुए राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक बार फिर से पूरे प्रदेश भर के ब्लॉक स्तर पर 23 से 30 नवम्बर तक आंदोलन शुरू कर दिया है।
उसके बाद जिला स्तर पर 14 से 21 दिसम्बर, राज्य स्तर पर 17 से 22 फरवरी व राष्ट्रीय स्तर पर 21 से 27 फरवरी 2020 तक आंदोलन किये जाने की योजना बनाई है। वही उनकी प्रमुख मांगो में पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल की जाए, छटे केंद्रीय वेतन आयोग में संशोधन कर 1 जनवरी 2016 से सारे देश के प्राथमिक शिक्षकों में समान रूप से लागू किया जाए देश के सभी राज्यो में अनुबंधित शिक्षकों को समायोजित कर समान वेतन दिया जाए,राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विरोधी प्रावधानों को हटा प्राथमिक शिक्षा को सदृढ़ किया जाए व शिक्षक पात्रता परीक्षा शिक्षकों के व्यवसायिक प्रशिक्षण लेने से पूर्व आयोजित की जाए।

यदि उनकी इन सभी मांगो पर केंद्र व राज्य सरकारें गौर नही करती है तो राष्ट्रीय स्तर पर संसद के सामने भी क्रमिक अनशन किया जाएगा। लेकिन अपनी मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा मांगे के पूरा ना होने तक आंदोलन को अनवरत जारी रखा जाएगा।
वही इस दौरान धरने में आंदोलित शिक्षक दीपक फर्त्याल,अरविंद गोस्वामी, दिनेश बगौटी,भुवन उप्रेती,नितिन चौहान,राजेश जोशी, कमला  बिष्ट,निर्मला ओझा,रेनू उपाध्याय राजेन्द्र पाठक आदि शिक्षक मौजूद थे।

Verified by MonsterInsights