अल्मोड़ा में कुमाऊंनीं लोक साहित्य एवं पुस्तक निर्माण विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का किया जा रहा आयोजन

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

अल्मोड़ा : आज अल्मोड़ा के बॉम्बे रेस्टोरेंट में केंद्रीय हिंदी संस्थान,आगरा , शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शिक्षण सामग्री निर्माण के अंतर्गत कुमाऊंनीं लोक साहित्य के पुस्तक निर्माण के विषय में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुरू हुआ।

इस कार्यशाला में हिंदी एवं कुमाऊनी भाषा के विषय विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया जिसमे प्रो० जगत सिंह बिष्ट (विभागाध्यक्ष, हिंदी), डॉ० प्रीति आर्या (संयोजक,कुमाउनी भाषा विभाग), त्रिभुवन गिरी महाराज (कुमाऊनीं साहित्यकार), डॉ० हयात सिंह रावत ( संपादक पहरु), डॉ० ललित चंद्र जोशी (पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग), ने भागीदारी की।

वहीं कार्यशाला के संयोजक एवं कुमाऊनी संपादक प्रो देव सिंह पोखरिया ने कहा कि कुमाऊनी लोक साहित्य के अध्ययन अध्यापन के लिए आगामी समय में एक पाठ्यपुस्तक रूप में इस निर्माणाधीन पुस्तक की अपनी उपादेयता होगी। कुमाऊनी भाषा के उन्नयन को लेकर यह कार्यशाला आज एवं कल दो दिन तक चलेगी।

Verified by MonsterInsights