उत्तरांचल महासंघ मुम्बई के सहयोग से गोस्वामी सरस्वती विद्या मंदिर कालाढूंगी नैनीताल में कंप्यूटर लैब और स्मार्ट क्लास की स्थापना हुई

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

कालाढूंगी नैनीताल : उत्तरांचल महासंघ मुम्बई द्वारा शनिवार, 24 फरवरी को गोस्वामी सरस्वती विद्या मन्दिर , कालाढूंगी में कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास संचालन के लिए 2 कंप्यूटर और 2 प्रोजेक्टर दिए।

उत्तरांचल महासंघ, मुम्बई से वरिष्ठ सदस्य भीम सिंह राठौर, लक्ष्मी घिल्डियाल, मनमोहन घिल्डियाल, पुष्पा सेमवाल, अश्रुपी ध्यानी एवम कैलाश चन्द विशेष रूप से उपस्थित रहे। खटीमा क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षविद् अंजू भट्ट इस प्रोग्राम में विशेष रूप से उपस्थित रही।

उद्घाटन समारोह में संस्था के सदस्यों भीम सिंह राठौर, लक्ष्मी घिल्डियाल, पुष्पा सेमवाल एवम कैलाश चन्द ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और बोर्ड परीक्षा दे रहे बच्चों को परीक्षा के लिए टिप्स दी। वहीं अंजू भट्ट ने बड़े बच्चों को उत्तराखंड सरकार की विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं इंस्पायर अवार्ड, तरह तरह के एंट्रेंस एग्जाम इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीतों की सुंदर प्रस्तुति के साथ हुई।
वहीं संस्था के सदस्यों ने इस अवसर पर बच्चियों को नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत और संस्था का आभार प्रकट किया। साथ ही ये भी भरोसा दिलाया कि इस सेंटर में बच्चों को आधुनिक कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से सभी बच्चों को समय समय पर रूबरू कराएंगे।

हम आपको बताते चले कि उत्तरांचल महासंघ द्वारा कुमाऊं मंडल में ये दूसरा और उत्तराखंड में चौथा आधुनिक कंप्यूटर कम स्मार्ट क्लास सेंटर है।

संस्था इसके अलावा उत्तराखंड के कई पिछड़े गांवों में महिला स्वरोजगार हेतु सिलाई एवम कताई केंद्र चला रही है
संस्था मुंबई और आसपास से प्रवासी उत्तराखंडी लोगों को जोड़कर ऐसे प्रोजेक्ट के लिए धन एकत्रित करके इस तरह के प्रयासों में लगी है।

Verified by MonsterInsights