टिहरी में रैबार कार्यक्रम के साथ प्रदेश में राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमो की हुई शुरुवात

 दी टॉप टेन न्यूज़ ब्यूरो (देहरादून)- राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य में 3 नवंबर से 9 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर आयोजित किए जाएंगे जिसमें 3 नवंबर को टिहरी में रेबार कार्यक्रम से इसकी शुरुवात हो गई है।
 वही 4 नवंबर को देहरादून में मेरा सैनिक मेरा अभिमान कार्यक्रम व 6 नवंबर को श्रीनगर गढ़वाल में महिला शक्ति सम्मेलन का आयोजन के साथ 7 नवंबर को अल्मोड़ा में मेरा युवा मेरा मेरी शान विषय पर युवाओं के साथ बातचीत के अलावा और 8 नवंबर को मसूरी में फिल्म कॉन्क्लेव पर और व्यापक चर्चा के बाद  9 नवंबर को देहरादून में राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत भारत भारती कार्यक्रम का आयोजन कर स्थापना दिवस को मनाया जाएगा। 
 इसी क्रम में आज टिहरी झील किनारे कोटी कॉलोनी में एक मंच पर उत्तराखंड की कई  हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। जिनमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेबार कार्यक्रम के माध्यम से अपने विचार रखते हुए कहा कि उत्तराखंड प्रदेश पर्यटन के द्वारा पलायन को रोक सकता है। वही कार्यक्रम में पहुंचे जनरल बिपिन रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्वर्ग समान सुंदर है लेकिन चीन सीमा से लगे होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से यह एक संवेदनशील राज्य भी है। बॉर्डर पर सेना एयर कनेक्टिविटी यातायात और संचार सुविधा बढ़ाने के साथ और बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनरल बिपिन रावत तथा डॉ रमेश पोखरियाल  सहित अनेकों हस्तियां उपस्थित हुई।

Verified by MonsterInsights