रजिस्टार ऑफिस में अभिलेखों के साथ हेर फेर मामले में देर रात पुलिस ने देहरादून के नामी वकील को किया गिरफ्तार,आज हो सकता है मामले का खुलासा

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-रजिस्टार ऑफिस में अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ कर जमीनों की खरीद फरोख्त मामले में दून पुलिस ने कल देर रात देहरादून के नामी वकील कमल विरमानी को क्रॉस रोड मॉल के पास से गिरफ्तार किया।

यहां गौरतलब है कि इस मामले में  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व आईपीएस सर्वेश पंवार कर रहे हैं. इस मामले में गठित एसआईटी टीम इससे पूर्व जमीनों की धोखाधड़ी के मामले में एक अन्य वकील इमरान को भी गिरफ्तार कर चुकी है।

रजिस्टर कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में रखे दस्तावेजों में हेर फेर के मामले में कुछ और बड़े नामों की भी हो सकती है गिरफ्तारियां। दून पुलिस आज कर सकती है मामले का खुलासा।

Verified by MonsterInsights