दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून-योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के विद्यार्थियों का विदेश में योग सिखाने हेतु प्लेसमेंट के लिए आज राज्य सरकार के विदेश रोजगार प्रकोष्ठ, सहसपुर, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग,उत्तराखंड द्वारा टेक्निकल इंटर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया गया। जिसमें दर्जनों छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ है। प्लेसमेंट के प्रथम दौर में प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गयी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों का द्वितीय दौर में साक्षात्कार लिया गया। परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय,अल्मोड़ा से आए अधिकारी दिनेश रावत ने बताया कि साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों को विदेशी भाषा का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा इसके पश्चात ये छात्र-छात्राएं विदेश में योग का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चन्द्र भट्ट ने कहा कि योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को योग के क्षेत्र में रोजगार हेतु प्लेसमेंट हेतु साक्षात्कार आयोजित कराता रहता है जिनमें चयनित योग के विद्यार्थी आज देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों के साथ ही विदेश में भी योग का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में आज राज्य सरकार के विदेश प्रकोष्ठ द्वारा कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अंतर्गत योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के दर्जनों विद्यार्थियों का चयन हुआ है, ये प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी की कर्तव्यनिष्ठता एवं दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है के उत्तराखंड के युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देकर विदेश में उन्हें रोजगार उप्लब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को धन्यवाद देने के साथ ही योग विज्ञान विभाग के चयनित अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।