अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर टनकपुर में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया इन खिलाड़ियों को मिले पुरुस्कार

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

टनकपुर-आज अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर कोतवाली टनकपुर पुलिस तथा स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर के द्वारा मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें खटीमा एथलेटिक्स एकेडमी के छात्रों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में रामबाबू कश्यप ने 10 किलोमीटर की दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया यह दौड़ उन्होंने 34 मिनट 51 सेकंड में पूरी की।

इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में खटीमा की पायल चंद ने रजत पदक हासिल किया तथा अंजलि मोनी ने ने कांस्य पदक अपने नाम किया तथा अंडर 14 आयु वर्ग 05 किलोमीटर में मोहित बम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया और निवेद टम्टा ने रजत पदक अपने नाम किया,सभी विजेता विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार तथा ट्रैक सूट दिया गया।

खटीमा एथलेटिक्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने इससे पूर्व में भी 23 जून 2023 को ओलंपिक दिवस के अवसर पर टनकपुर में विभिन्न ने एथलेटिक्स इवेंट्स में प्रतिभा किया जिसमें खिलाड़ियों ने विभिन्न पदक अपने नाम किए
पदक विजेता खिलाड़ियों में
1. मिहिर मनराल स्वर्ण पदक डिस्कस थ्रो
2.अभय धोनी स्वर्ण पदक डिस्कस थ्रो अंडर फोर्टीन कैटेगरी
3. सारीफ स्वर्ण पदक भाला फेंक
4.नीतू चंद्र स्वर्ण पदक डिस्कस थ्रो महिला वर्ग
5. रामबाबू कश्यप रजत पदक 5000 मीटर दौड़
6. भूपेंद्र सिंह बिष्ट रजत पदक लॉन्ग जंप तथा 4×400मीटर रिले रेस रजत पदक
7. अमित कुमार यादव रजत पदक 4 * 400 रिले रेस
8. सागर कन्याल रजत पदक 800 मीटर दौड़
9. कुणाल सक्सैना रजत पदक डिस्कस थ्रो
10. पायल चंद रजत पदक 4 × 400 मीटर रिले रेस
यह प्रतियोगिता राज्य स्तर पर कराई गई थी इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर डीके सिंह ने पुरस्कृत किया था तथा सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल सर्टिफिकेट और टी-शर्ट दी गई यह सभी खिलाड़ी नियमित रूप से खटीमा एथलेटिक्स अकैडमी में कोच गोविंद सिंह खाती की देखरेख में अभ्यास करते हैं.
इस अवसर पर गोविंद सिंह खाती ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन तथा उधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया इसके साथ ही खेल विभाग उधम सिंह नगर का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया यह एथलेटिक्स एकेडमी उधम सिंह नगर खेल विभाग द्वारा संचालित की जा रही है. इस अवसर पर उन्होंने खटीमा के सभी समाज सेवी लोगों का भी धन्यवाद ज्ञापन किया है जिन्होंने एथलेटिक्स एकेडमी को सुचारू रूप से चलाने में मदद की है।

Verified by MonsterInsights