डोईवाला में दो बेटियों को जान से मारने वाले को मिले कड़ी सजा- कुसुम कण्डवाल

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-डोईवाला में पिता द्वारा अपनी ही दो बेटियों को जान से मारने के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह मामला अत्यंत शर्मनाक है ऐसे मामले होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।

महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामले में कोतवाली डोईवाला प्रभारी राजेश से फोन पर वार्ता करते हुऐ इस घटना की जानकरीं ली और मामले में सख्त कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द उक्त अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए कहा। जिसपर मामले में कोतवाली प्रभारी डोईवाला ने बताया कि इस मे पुलिस द्वारा फरार अपराधी को गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली गयी है। जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने ऐसे मामले को शर्मनाक व घटिया मानसिकता की उपज बताया है। महिला आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि इन मामलों में आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।

Verified by MonsterInsights