दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून-आज उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल की अध्यक्षता में राज्य महिला आयोग की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक का आयोजन प्रत्येक 3 माह के भीतर किया जाता है। यह बोर्ड बैठक वर्ष 2023-24 की पहली बैठक है।
बैठक में आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा एवं शायरा बानो उपस्थित रहीं। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर प्रस्ताव भी पारित किये गए। इस बोर्ड बैठक में प्रदेश की महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक विषयों पर चर्चा की गई,बैठक में कहा गया कि
प्रदेश में संचालित स्पा सैण्टरों मसाज पार्लरों की नियमावली जल्द बनें।
राज्य की महिला नीति पर शीघ्रता से कार्य कर उसे पूर्ण रूप से तैयार किया जाए।
विभिन्न सरकारी गैर सरकारी कार्य स्थलों पर महिलाओं की शिकायतों हेतु सेक्सुअल हरैसमेंट कमेटी हो।
राज्य के सभी 13 जिलों में विभिन्न स्थानों में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हो।
महिलाओं को विभिन्न मुद्दों पर लीगल सहायता व कानूनी जानकारी के प्रयास।
बोर्ड बैठक में महिलाओं के हित में उपरोक्त के अतिरिक्त अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई तथा चर्चा करते हुए शासन स्तर पर भी पत्राचार किया गया है। बैठक में आयोग की सदस्य-सचिव कामिनी गुप्ता, विधि-अधिकारी,दयाराम सिंह, अशोक कुमार तोमर उपस्थित रहे।