बग्वाली पोखर में ओढ़ा भेंटने के साथ शुरू हुआ ” बग्वाई कौतिक ” क्षेत्रीय विधायक मदन बिष्ट व ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला ने किया शुभारंभ

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

रानीखेत – रानीखेत के बगवाली पोखर में चार दिवसीय ऐतिहासिक “बग्वाई कौतिक” मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मदन बिष्ट व ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। मेले में कपकोट से विधायक सुरेश गड़िया ने भी शिरकत की। यह ऐतिहासिक बगवाईं कौतिक लगभग 90 साल पहले से चला आ रहा है इस मेले को भैय्या दूज के दिन से शुरू किया जाता है। यहां भण्डर गांव के लोग नगाड़े निशाणो के साथ ओढ़ा भेंटने की रस्म को निभाते हैं। इसमें भण्डर गांव के प्रधान और थोकदार दो जोड़े नगाड़े निशान लेकर आते हैं और ओढ़ा भेंटते हैं। लेकिन इस बार एक ही जोड़ा ओढ़ा भेंटने की रस्म को निभा पाया किसी कारण वश थोकदार वाला धड़ा ओढ़ा भेंटने नहीं आ सका। कोरोना काल के बाद इस बार मेले में काफी भीड़ दिखाई दी तो वहीं लोगों में मेले को लेकर काफी उत्साह दिखा। इस दौरान क्षेत्रीय कलाकारों व स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी चप्पे – चप्पे पर पूरी तरह से मुस्तैद दिखा।

 मदन बिष्ट, विधायक

 मदन सिंह भंडारी, ग्रामीण

रिपोर्ट – गोपाल सिंह बिष्ट

Verified by MonsterInsights