ईद-मिलादुन-नबी के अवसर पर रानीखेत बाजार में निकाला जुलूस, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अस्पताल में किए फल वितरित

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

रानीखेत – रानीखेत में हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से ईद-मिलादुन-नबी का त्योहार मनाया गया। हर साल यह त्योहार 12 रबी अल – अव्वल को मनाया जाता है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नात शरीफ पढ़ते हुए रानीखेत बाजार में जुलूस निकाला तो वहीं गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए गए। चिकित्सालय परिसर में जामा मस्जिद के ईमाम शोएब राजा के साथ अस्पताल के सीएमएस डा0 केके पांडे सहित सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश की खुशहाली और अमन चैन की कामना की। इस दौरान जामा मस्जिद में भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान मस्जिद सदर मो0 इरफान,मौज्जन अली हुसैन, सोनू सिद्धिकी, सलीम अहमद, रहमतुल्लाह सहित मुस्लिम समुदाय के कई लोग उपस्थित रहे। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शासन प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया।

रानीखेत से गोपाल सिंह बिष्ट की रिपोर्ट

Verified by MonsterInsights