महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

रानीखेत – रानीखेत विधानसभा में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल ने ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों की एक बैठक ली। जिसमें उन्होंने बिच्छू घास से चाय बनाने व उसके रेशे से बनने वाले उत्पादों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान स्वरोजगार का प्रशिक्षण देकर कैसे महिलाओं की आजीविका को बढ़ाया जाए इस पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक ने कहा कि कैसे महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ सकें, घर बैठे महिलाओं को लोकल उत्पादों के जरिए रोजगार मिल सके इसके लिए ग्राम विकास विभाग के साथ एक बैठक ली। जिसमें लोकल बिच्छू घास के पत्तों से हर्बल चाय बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया।

बाइट – डा0 प्रमोद नैनवाल, विधायक

रानीखेत से गोपाल सिंह बिष्ट की रिपोर्ट

Verified by MonsterInsights