दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
गोपाल सिंह बिष्ट
रानीखेत – उत्तराखण्ड में बिगड़ती कानून व्यवस्था और भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और UKSSSC और विधानसभा की बैक डोर से भर्ती घोटाले पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि UKSSSC और विधानसभा में बैक डोर से भर्ती घोटाले या अंकिता हत्याकांड में सरकार न जाने किस सफेदपोश को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से विधानसभा में बैक डोर से भर्ती के मामले में कांग्रेस के नेता ने अपनी गलती स्वीकार की उसी प्रकार भाजपा के नेताओं को भी अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए। करन माहरा ने कहा कि जब तक सफेद पोश नेताओं व अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक यह जांच अधूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां आनन फानन में प्रदेश सरकार द्वारा अंकिता हत्याकांड में सबूतों को नष्ट किया गया है उससे ऐसा लगता है कि सरकार अंकिता हत्याकांड में आखिर किस सफेद पोश को बचाना चाहती है।
बाइट – करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस