शहीद देव बहादुर पंचतत्व में हुए विलीन

दी टॉप टेन न्यूज किच्छा उधम सिंह नगर

दीपक फुलेरा

उधम सिंह नगर जनपद की किच्छा तहसील के अंतर्गत गौरी कला गाँव मे आज शहीद देव बहादुर पंचतत्व में विलीन हो गये।गौरतलब है कि शहीद देव बहादुर का पार्थिव शरीर सेना के वाहन में सुबह लगभग 8 बजे उनके पैतृक गाँव गौरी कला पहुँचा।जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर किच्छा पहुँचा वहाँ पर पहले से ही मौजूद स्थानीय जनता ने भारत माता की जय के नारों से पूरा इलाका गूँज गया।जिसके बाद स्थानीय जनता शहीद देव बहादुर का पार्थिव शरीर ला रहे सेना के वाहन के साथ एक काफिले की शक्ल में लोग उनके पैतृक गाँव गौरी कला पहुँचे।शहीद का पार्थिव शरीर गाँव पहुंचते ही पूरे गाँव का माहौल गमगीन हो गया।स्थानीय जनता के लिए देव बहादुर का पार्थिव शरीर दर्शन के लिए रखा गया।लोगो ने शहीद देव बहादुर को भावविहीन श्रद्धांजली दी।इस मौके पर एसएसपी उधमसिंह नगर दलीप सिंह कुँवर,स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला,रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल श्रद्धांजलि देने पहुँचे।बावजूद इसके नम आँखों से परिजनों के अलावा स्थानीय जनता ने शहीद देव बहादुर को अंतिम विदाई दी वहीं शहीद की शवयात्रा के साथ है हज़ारो की संख्या में लोग शहीद के पैतृक गांव गौरीकला घाट पर पहुँचे।जिसके बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

शहीद के बड़े भाई  ने अपने भाई की चिता को मुखाग्नि दी।वही इस मौके पर श्रद्धांजलि देने पहुँचे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या ने शहीद के घर के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने वह 10लाख रुपया शहीद के परिजनों को देने की घोषणा की है इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी भी देने की धोषणा की है।वही इसके साथ परिजनों द्वारा जो माँगे सरकार के समक्ष रखी जायेगी सरकार उन माँगो पर भी गौर करेगी।इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार शहीद देव बहादुर के साथ खड़ी है।वहीं किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने शहीद को पुष्प नमन कर श्रद्धांजलि दी और शहीद देव बहादुर की शहादत पर गर्व जताया है।वही काँग्रेसी नेता व पूर्व स्वास्थ मंत्री स्वास्थ मंत्री ने भी देव बहादुर की शहादत पर गर्व जताया है

Verified by MonsterInsights