दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून –
कोविड 19 महामारी से लड़ने के लिए जनरल ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में पांच लाख की सहायता की धनराशि दी है।
इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि यह धनराशि एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा सहयोग से कटा की गई है ताकि संकट की घड़ी में एसोसिएशन प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ खड़ा रह सके।
दीपक जोशी ने समस्त राज्य वासियों से अपील की है कि यथासंभव जो जितना सहयोग दे सकते हैं मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाएं।
इस संकट की घड़ी में प्रत्येक प्रदेश वासी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करें और अपने अपने घरों पर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें और संकट की इस घड़ी में अपना धैर्य न खोए।
इन विपरीत परिस्थितियों में स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार अपने निवासियों की पूरी सहायता कर रही है।