शासन के निर्देश पर उधम सिंह नगर जिले के बॉडर इलाके हुए सील

खटीमा तहसील क्षेत्र से लगी यूपी व चम्पावत सीमा हुई लॉक

दी टॉप टैन न्यूज़(खटीमा)- कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर सरकार के आदेश पर उधम सिंह नगर जिले से लगी सभी सीमाएं सील कर दी गई है। बॉर्डर शील करने के आदेश होते ही सीमान्त खटीमा प्रशासन एक्शन में आ गया है। खटीमा एसडीएम,सीओ व कोतवाल ने यूपी व चम्पावत जिले से लगे बॉर्डर्स का निरीक्षण कर उन्हें सील कर दिया गया है। साथ ही यूपी के स्थानीय प्रशासन से भी सीमांत बॉर्डर शील करने को लेकर जानकारी आपस मे शेयर भी की गई।

विदित है कि शासन के निर्देश पर   जहां नेपाल सीमाओं को पहले ही सील के दिया गया था। वहीं अब शासन के आदेश पर यूपी व चम्पावत जिले से लगे बनबसा बॉर्डर का शील कर आमजन को जिले से बाहर या बाहरी व्यक्ति को जिले में आने पर रोक लगा दी गई है।खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट के अनुसार 14 मार्च तक लॉक डॉउन का कड़ाई से पालन करते हुए जो व्यक्ति जंहा है वही पर रहेगा। साथ ही प्रशासन शासन के निर्देशों का पालन करते हुए हुए जिले से लगे हुए सभी बॉर्डर्स को शील कर दिया गया है। ताकि कोरोना संक्रमण रोकथाम को प्रभावी बनाने के लिए आमजन के आवागमन जिले की सीमाओं पर रोका जा सके।

Verified by MonsterInsights