दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून
राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय खटीमा, ऊधम सिंह नगर से अकादमिक सत्र 2023-24 में कक्षा 12 की टॉपर छात्रा कनिष्का ठाकुर का चयन नीट 2025 के अंतर्गत बीएएमएस कोर्स के लिए देश के प्रतिष्ठित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में हुआ है। प्रथम काउंसलिंग में ही इसी सप्ताह गुरुकुल में प्रवेश ले लिया है। कनिष्का का परिवार गदरपुर में निवास कर रहा है। माता मालती ठाकुर व पिता नरेंद्र ठाकुर की पुत्री कनिष्का का बचपन गदरपुर में बीता। फिर कक्षा से १२ तक की शिक्षा नवोदय विद्यालय खटीमा में संपन्न हुई।
विद्यालय के शिक्षक निर्मल कुमार न्योलिया के मार्गदर्शन में कनिष्का ने कक्षा 11 से ही एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों, एक्जाम्पलर तथा दीक्षा पोर्टल को आधार बना कर परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। श्री न्योलिया के मार्गदर्शन में कोविड के दौरान कनिष्का ने बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर शोध प्रबंध भी प्रस्तुत किया था। वह स्वाध्याय के साथ साथ हॉस्टल के सहपाठियों से विज्ञान विषयों में चर्चा करती रही है।
इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप, विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार पाण्डेय तथा शिक्षकों ने छात्रा और उसके परिवार को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है।