वर्ल्ड इन्वेस्टर सप्ताह के अंतर्गत डॉ. पी. द. बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए

 

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

वर्ल्ड इन्वेस्टर सप्ताह 6 से 12 अक्टूबर 2025 के अंतर्गत डॉ. पी. द. बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में राष्ट्रीय स्तरीय की प्रतियोगिता शीर्षक विषय – वित्तीय यात्रा 2025-26 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI) व नेशनल इंस्टीट्यूट आफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (NISM), तथा अनंता लर्न एंड ग्रो (ALG) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में दो सैद्धांतिक सत्र व एक प्रायोगिक सत्र आयोजित किए गए। इन तीनों सत्रों को SEBI द्वारा ट्रेनिंग विशेषज्ञ गौरव पटेल एवं आयुष कुमार मौर्य द्वारा संबोधित किया गया तथा प्रतियोगिता के तीसरे सत्र में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर प्रतिभागियों से प्रतिभागी कराया गया इसमें महाविद्यालय के कला संकाय,विज्ञान संकाय और वाणिज्य संकाय की स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं के लगभग 85 प्रतिभागी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या मैडम प्रोफेसर बसंतीका कश्यप तथा रसायन विज्ञान विभाग प्रभारी डॉक्टर अभिषेक गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुल 03 सत्र हुए, कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विशेषज्ञ श्री गौरव पटेल द्वारा इन्वेस्टर अवेयरनेस तथा सारथी एप सहित फाइनेंशियल यात्रा 2025-26 के संदर्भ में समझाया गया, द्वितीय सत्र में साइबर फ्रॉड एवं कैपिटल मार्केट के बारे में बताया गया। तीसरे सत्र में सभी प्रतिभागियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रतियोगिता के नियमों को बताया गया।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेतु 50,000 हजार द्वितीय स्थान हेतु 25,000 हजार तृतीय स्थान हेतु 15,000 हजार तथा चौथे से 25 वे स्थान तक के लिए रुपए 5000 हजार तक का पुरस्कार रखा गया है। इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम अप्रैल 2026 में घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेश कुमार (संयोजक -राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता -2025-26) के द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रतियोगिता आयोजन टीम के सदस्य डॉ जितेंद्र दिवाकर, डॉ भुवनेश कुमार, डॉ देवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम संचालन में अमूल्य सहयोग प्रदान किया।

Verified by MonsterInsights