दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
कोटद्वार : गढ़वाली फिल्म बिरणी आंखें की शूटिंग का मुहूर्त देवी रोड स्थित एक होटल में किया गया । मुहूर्त में भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । उन्होंने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं की सभ्यता और संस्कृति को आगे बढ़ाने में गढ़वाली फिल्मों का महत्वपूर्ण योगदान है सरकार सब्सिडी के माध्यम से कलाकारों और फिल्मों का पूरा सहयोग करती है फिल्म के निर्माता दीपक देव सागर ने बताया कि बिरयानी आंखें फिल्म गढ़वाल के स्थानीय मुद्दों पर आधारित है इसमें गढ़वाल के ज्वलंत मुद्दों पर फोकस किया गया है ।हमें पूरी उम्मीद है कि, हमारी टीम को उत्तराखंड में पूर्ण सहयोग मिलेगा।
फिल्म के निर्माता दीपक देवसागर, निर्देशक फैसल सैफी मुख्य कलाकार सूरज कोटनाला, अंशुल भारद्वाज, शिवानी भट्ट, माही रावत मल्टी कोड सरोज रावत प्रवेन्द्र रावत, प्रकाशदीप आदि हैं मुहूर्त के अवसर पर फिल्म सहयोगी कलाकार एवं स्थानीय लोग मौजूद थे मुख्य अतिथि शक्तिशाली कापरवान सूबेदार विजयपाल सिंह पार्षद अनिल रावत चंद्रेश पटवाल मौजूद रहे। इस अवसर पर फिल्म में अभिनय कर रहे नजीबाबाद रोड सूर्य नगर नगर निगम कोटद्वार से निवर्तमान पार्षद प्रवेन्द्र रावत ने बताया कि आंचलिक फिल्मों में यदि गीत संगीत के साथ अच्छे कथानक पर फिल्मों का निर्माण हो तो दर्शक निश्चित रूप से फिल्मों को पसंद करते हैं।
गढवाली फिल्म बिराणी आंखी में अभिनय कर रहे प्रवेन्द्र रावत बताते हैं कि फिल्म को गढवाल के जनजीवन जीवन संघर्ष और पहाड़ समान समस्याओं पहाड़ के लोगों की सरलता, निश्छलता को फिल्म की पटकथा में बारीकी से उकेरा गया है, और नि:सन्देह यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आयेगी।