दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून झरना कमठान ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘निर्वाचनों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाने के लिए 01 जनवरी से 24 जनवरी तक उत्तराखण्ड राज्य वासियों के लिए एक स्लोगन, पेन्टिंग, ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। वहीं प्रतियोगी इस प्रतियोगिता के लिए अपनी इन्ट्री हिन्दी, अंग्रेजी, भाषा में से किसी एक भाषा में भेज सकते है।
प्रतियोगी की इन्ट्री ई-मेल sveeputtarakhand@gmail.com अथवा वाट्सएप्प नम्बर 9412055880 पर स्वीकार की जाएगी।
वहीं आवेदन 24 जनवरी 2024 सांय 4 बजे तक ही प्राप्त किये जाएंगे।
प्रतियोगिता संबंधी इन्ट्री कम्प्यूटर टाइपड अथवा हस्थलिखित होनी चाहिए, जो साफ-साफ प्रर्दशित हो। उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत निवास करने वाले नागरिक ही प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। प्रतिभागियों का अपनी इन्ट्री पर ही अपना नाम, ई-मेल, मोबाइल नम्बर एवं पता अंकित करना आनिवार्य होगा। (पृथक से लिखा मान्य नहीं होगा)। उन्होंने बताया कि एक प्रतिभागी तीनों श्रेणी स्लोगन, पेंटिंग, ड्राईंग में आवेदन कर सकते हैं, प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को रू0 5 हजार, द्वितीय विजेता को रू0 3 हजार तथा तृतीय विजेता को रू0 2 हजार धनराशि दी जाएगी।