दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
भीमताल:विगत 29 नवंबर कि शाम से लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडे का शव आज भीमताल झील से बरामद हुआ।
बुधवार को भीमताल थाने को सूचना मिली कि एक शव झील में दिख रहा है सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल में पाया गया कि शव तराई केंद्रीय वन प्रभाग में तैनात रेंजर हरीश चंद्र पांडे का है।
हम आपको बता दें की हल्द्वानी के ऊंचापुल निवासी रेंजर हरीश चंद्र पांडे 29 नवंबर की शाम को अपने परिजनों से घर में यह कहकर निकले थे कि वह गश्त में जा रहे हैं लेकिन उसके बाद से उन्होंने अपने परिजनों से कोई संपर्क नहीं किया तब से लगातार परिजन और पुलिस उनकी खोजबीन में लगे हुए थे हालांकि उनके परिजनों ने वन विभाग पर आरोप लगाए हैं की अधिकारी रेंजर हरीश चंद्र पांडे को परेशान कर रहे थे और वह उस शाम काफी तनाव में थे।
फिलहाल पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि पूरा मामला क्या है। वहीं पुलिस द्वारा परिजनों को रेंजर के शव मिलने की सूचना दे दी गई है .रेंजर की मौत की सूचना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।