दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
बागेश्वर : बागेश्वर ज़िले में एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए जीवन सहायक उपकरणों जैसे व्हील चेयर, बैशाखी, छड़ी, कान की मशीन, कृत्रिम अंग हाथ और पाँव, नजर का चश्मा एवं दाँत आदि की आवश्यकता के मद्देनजर चिन्हीकरण कैम्प का आयोजन 2 दिसंबर से कियाजाएगा।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ पाने के लिए इन मानकों को करना होगा पूरा
राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को भारत सरकार का वरिष्ठ नागरिक यानी कि 60 वर्ष और उससे अधिक आयु का होना आवश्यक है।
पहचान प्रमाण- पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड होना चाहिए जिन लोगों ने आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है रसीद होना जरूरी है। यदि लाभार्थी के पास आधार कार्ड नहीं है तो पहचान के उद्देश्य के लिए निर्देर्शित पहचान दस्तावेजों में से कोई भी स्वीकार्य किया जाएगा।
इस शिविर में दी जा रही सहायता का लाभ लेने के लिए आर्थिक पात्रता लाभार्थी नीचे लिखे दस्तावेजों में से एक की छायाप्रति प्रस्तुत एवं जमा कर सकता है जैसे कि बी.पी.एल राशन कार्ड मनरेगा कार्ड।
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेन्शन योजनाएं या राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अथवा राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश की किसी अन्य पेन्शन योजना के तहत BPL श्रेणी से सम्बन्धित वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धावस्था पेन्शन प्राप्त करने का प्रमाण पत्र ।
बीपीएल श्रेणी के अलावा अन्य वरिष्ठ नागरिक जिनकी सभी स्रोतों से मासिक आय रूपये 15,000/- प्रति माह से कम वह राजस्व विभाग, माननीय सांसद (एमपी/माननीय विधायक (एमएलए) एवं ग्राम प्रधान, वार्ड मेम्बर द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
एडिप योजना का लाभ पाने के लिए इन शर्तों को पूरा करना होगा
एडिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
1. पहचान प्रमाण पत्र- आधार कार्ड।
2. दिव्यांगता प्रमाण पत्र- UDID कार्ड अनिवार्य है।
3. आय प्रमाण पत्र- जिनकी सभी स्रोतों से मासिक आय रूपये 22,500/- प्रति माह से कम हो वह राजस्व विभाग, माननीयसांसद (एमपी) /माननीय विधायक (एमएलए) एवं ग्राम प्रधान / वार्ड मेम्बर द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
तहसील/विकास खण्ड का नाम शिविर आयोजन की तिथि और शिविर आयोजन स्थल
बागेश्वर जिले के इन तहसील और विकास खंडों में शिविर लगेंगे
बागेश्वर में दो दिसंबर को नुमाईसखेत बागेश्वर में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा
वहीं गरुड़ में तीन दिसंबर को तहसील परिसर में शिविर लगाया जाएगा
कपकोट में चार दिसंबर को विकासखण्ड कपकोट में कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन होगा
काण्डा में पांच दिसंबर को तहसील परिसर में काण्डा वासियों के लिए शिविर लगाया जाएगा।
वहीं शामा में छह दिसंबर को तहसील परिसर में शिविर का आयोजन होगा
दुगनाकुरी में सात दिसंबर को तहसील परिसर दुगनाकुरी में स्थानीय निवासियों के लिए शिविर लगेगा
काफलीगैर में आठ दिसंबर को तहसील परिसर काफलीगैर में लोगो के लिए शिविर लगेगा।