दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
चकरपुर खटीमा उधम सिंह नगर
शिवालिक बाल विज्ञान क्लब द्वारा ट्रैफोर्ड स्कूल चकरपुर, खटीमा में विज्ञान कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें लगभग 300 विद्यार्थिय शामिल हुए और विज्ञान से संबंधित प्रयोग सिद्ध किए जाने के साथ ही विज्ञान क्विज, पोस्टर निर्माण एवं साइंटिफिक आर्ट गैलरी का आयोजन किया गया। कार्यशाला में टीम के साइबर एक्सपर्ट्स ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा एवं साइबर ठगी से संबंधित जानकारी दी एवं जागरूक किया।
क्लब द्वारा विद्यार्थियों की टीम गठित कर पाठ्यक्रम से संबंधित प्रयोग सिद्ध किए गए जिसमें हाइड्रोजन गैस का उत्सर्जन, अम्ल एवं छार, ऊष्माक्षेपीय अभिक्रिया, घनत्व, हाइड्रोकार्बन आदि प्रयोग शामिल रहे। साथ ही विद्यार्थियों ने विज्ञान क्विज एवं पोस्टर निर्माण में उत्साह के साथ भाग लिया।
अध्यक्ष सुमित पाण्डेय ने बताया कि क्लब का उद्देश्य युवाओं के बीच काम कर विज्ञान के युग में भारत को वैज्ञानिक शक्ति बनाना है।
प्रयोग गतिविधि में प्रथम स्थान पर मोहित दास, आकांक्षी कोहली, मनीष मेहरा द्वितीय स्थान पर अंशिका चंद, तासु कन्याल, अमित भंडारी, तृतीय स्थान पर आस्था राजपूत, पवन चंद, आस्था कोहली रहे। विज्ञान क्विज में प्रथम रितेश बिष्ट, अमन चंद, शिवम बोरा, आदित्य शर्मा द्वितीय पंकज भट्ट, सुरेश भट्ट, वीरेंद्र बोरा, सौरव बिष्ट तृतीय आयुष चंद, सुमित धामी, अमित कापड़ी, शुभम धामी रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में राशि बिष्ट प्रथम, द्वितीय गुंजन विश्वकर्मा तथा मुस्कान नेगी तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष सुमित पाण्डेय, सचिव विनय जोशी, समन्वयक सर्वजीत सिंह, एनालिस्ट हर्षित सामंत, अकादमिक हेड सुमित पाण्डेय, कल्चरल हेड अब्दुल वारिस, सत्यम चौरसिया, धीरज गढकोटी, हिमांशु तिवारी, भास्कर जोशी, गौरव पाण्डेय, साइबर एक्सपर्ट सौरभ बसेड़ा तथा विद्यालय के विद्यालय प्रबंधक पुष्कर चंद, प्रधानाचार्य मनोहर रोका, साहिल सक्सेना, हैदर हुसैन, पुष्कर बुंगला, दीक्षा, योगेश जोशी जी उपस्थित रहे।कार्यक्रम निर्मल न्योलिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।