अल्मोड़ा ज़िले मे आई टी के मंडल संयोजकों की हुई नियुक्ति

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

अल्मोड़ा-भारतीय जनता पार्टी के आई०टी ०जिला संयोजक गोविंद सिंह मटेला ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा के सहमति के उपरांत जिला अल्मोड़ा मे आई टी के मंडल संयोजकों को नियुक्त किया है। जिसमें अल्मोड़ा नगर मंडल से प्रकाश जोशी, अल्मोड़ा ग्रामीण से अर्जुन लटवाल,लमगड़ा मंडल से दिनेश बोरा, जैती भनोली मंडल से शंकर सिहं नगरकोटी, दनिया मंडल से गोकुल पान्डे, जागेश्वर मंडल से सौरभ पाटनी,भैंसियाछाना मंडल से शंकर सुयाल, हवालबाग मंडल से गोकुल कनवाल, स्याहीदेवी मंडल से गोकुल कान्डपाल , सोमेश्वर मंडल से बसंत कैडा़, ताकुला मंडल से प्रकाश भाकुनी मछखाली मंडल से दिवान बोरा, को नियुक्त किया है और अपेक्षा की गई है वह संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे तथा आगामी होने वाले कार्यक्रमों मैं अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

Verified by MonsterInsights