पिथौरागढ़ के प्रसून देवलाल का इंडियाज सुपर मॉडल टैलेंट शो में मिस्टर बेस्ट स्माइल और टॉप थ्री मॉडल में चयन हुआ

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-ग्राफिकएरा हिल यूनिवर्सिटी से बीएससी एनिमेशन की पढ़ाई कर थर्ड ईयर के छात्र प्रसून देवलाल का नोएडा फिल्मसिटी में आयोजित इंडियाज सुपर मॉडल टैलेंट शो में मिस्टर बेस्ट स्माइल और टॉप थ्री मॉडल में चयन हुआ है।

मूल रूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले प्रसून फिलहाल ग्राफिकएरा हिल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे हैं।

स्कूल से ही मॉडलिंग में रुचि रखने वाले प्रसून कॉलेज के भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि वो आगे भी कॉलेज के लिए शो करते रहेंगे।
इंडियाज सुपर मॉडल टैलेंट शो में मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंस नरूला और नेहा धूपिया आदि अनेक बॉलीवुड दिग्गजों ने शिरकत की।ड्रीम्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित इस शो में देश भर के अनेक युवक, युवतियों ने भाग लिया था।

प्रसून की इस उपलब्धि से कॉलेज की फैशन सोसायटी सहित सभी गौरवान्वित हैं।

दी टॉप टेन न्यूज से हुई बातचीत में प्रसून ने बताया कि उनका सपना एक्टिंग और मॉडलिंग के क्षेत्र में मुकाम हासिल करना है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं.दी टॉप टेन न्यूज़ परिवार प्रसून की सफ़लता की कामना करता है।

Verified by MonsterInsights