दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
रानीखेत – पर्यटन नगरी रानीखेत में पर्यटन संबंधी समस्याओं व रानीखेत में पिंक टॉयलेट और आशियाना पार्क का जीर्णोद्धार करने के लिए व्यापार मंडल रानीखेत के एक शिष्टमंडल ने कैंट सीईओ नागेश पांडेय से मुलाकात की। व्यापार मंडल के महासचिव संदीप गोयल ने बताया कि रानीखेत नगर की पर्यटन संबंधी समस्याओं को लेकर कुछ दिन पूर्व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने आशियाना पार्क व नगर में पिंक टॉयलेट को लेकर वार्ता की थी। जिलाधिकारी ने छावनी कार्यालय को डीपीआर बनाकर भेजने व पिंक टॉयलेट के लिए भूमि उपलब्ध करवाने की बात कही थी। वहीं कैंट सीईओ नागेश पांडेय ने अवगत कराया कि उक्त दोनों विषयों पर कार्यवाही की कर दी गई है। आशियाना पार्क के जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया की जा रही है और नया पिंक टॉयलेट नैनीताल बैंक के निकट बनाया जाएगा। बैठक में व्यापार मंडल महासचिव संदीप गोयल, महिला उपाध्यक्ष नेहा साह माहरा, कोषाध्यक्ष भुवन पांडे, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्धिकी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – गोपाल सिंह बिष्ट