दून मेडिकल कॉलेज के दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर : स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई

 पिछले कई महीनों से तनख्वाह न मिलने पर उठाया कदम

देहरादून- देहरादून दून मेडिकल कॉलेज में दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। छह माह से वेतन न मिलने से नाराज राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में लगभग 57 कर्मचारी आज कार्य बहिष्कार कर रहे हैं ।अपनी इन्हीं मांगों को लेकर कल बुधवार को कर्मचारियों ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक का घेराव भी किया था, इसी वर्ष मार्च माह में इन कर्मचारियों का अनुबंध समाप्त हो गया था अपने अनुबंध समाप्ति के बावजूद भी यह कर्मचारी मरीजों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस विषय में कई बार दून मेडिकल के प्राचार्य से बात करने पर उन्होंने यही  बताया जाता रहा है कि आपकी फाइल शासन में चल रही है। गौरतलब है कि इस समय डेंगू और वायरल बुखार के कहर से दून मेडिकल में हजारों की संख्या में रोज मरीज पहुंच रहे हैं ओपीडी में तो कभी-कभी यह संख्या ढाई हजार से पार जा रही है ।हड़ताली कर्मचारीयो में ज्यादातर कर्मी लैब टेक्नीशियन स्टाफ नर्स और ब्लड बैंक कर्मी है। अब इनके  कार्य बहिष्कार करने पर डेंगू के साथ-साथ अन्य जांचे भी प्रभावित होंगी।
 इस बाबत कर्मचारीयो से बात करने पर उन्होंने बताया कि 6 महीने से तनख्वाह ना मिलने परआर्थिक हालात बदतर हो गए हैं वह अपने मकान का किराया देने अपने बच्चों की स्कूल फीस जमा करने और अन्य दैनिक खर्चों को लेकर बेहद परेशान है। इस बाबत कर्मचारी शासनसे चाहते हैं कि उनका बकाया वेतन देकर यह स्पष्ट कर दिया  जाए कि उनका अनुबंध जारी रहेगा या समाप्त कर दिया जायेगा ।

Verified by MonsterInsights