पटना में 18 वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खटीमा के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-बिहार की राजधानी पटना में 18 वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 12 फरवरी तक किया गया था. इस प्रतियोगिता में उधम सिंह नगर ज़िले के खटीमा से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा कराई गई इस प्रतियोगिता के द्वारा भारत के प्रतिभावान खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण तथा एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा चयन किया जाएगा जो आने वाले ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कोच गोविंद सिंह खाती ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में खटीमा के 5 खिलाड़ि भी शामिल हुए। जिसका चयन उधम सिंह नगर एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा किया गया था इस प्रतियोगिता में उधम सिंह नगर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा एन आई एस कोच गोविंद सिंह खाती को टीम कोच नियुक्त किया गया था।

इस प्रतियोगिता के लिये आयुष चंद गोला फेंक नीतू चंद्र गोला फेक और लंबी कूद कशिश गिरी डिस्कस थ्रो राहुल सिंह ट्रायथलॉन अभय धोनी ने ट्रायथलॉन खेलो में भाग लेकर जिला स्तरीय टीम का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर किया इस अवसर पर उधम सिंह नगर एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को बधाइयां दी तथा डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी के प्रबंधक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने सभी खिलाड़ियों और उनके कोच को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. यह सभी खिलाड़ी डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी खटीमा से है और यह खटीमा एथलेटिक एकेडमी में नियमित रूप से अभ्यास करते हैं।

Verified by MonsterInsights