दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून-आज दोपहर 2:28 बजे उत्तराखंड के कई हिस्सों में भूकंप आया वहीं दो दिन पूर्व भी सुबह के समय सीमांत ज़िले पिथौरागढ़ के तेजम और मुनस्यारी में भूकंप आया था।
आज एक बार फिर उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. देहरादून और उधम सिंह नगर के रुद्रपुर,काशीपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
इसके अलावा दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के डर से लोग घरों से बाहर निकले. भूकंप के झटके कुछ सेकेंड तक महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.8 रिक्टर स्केल आंकी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल रहा. जिसका असर भारत के कई देश हिस्सों में देखा गया. उत्तराखंड के देहरादून, उधमसिंह नगर के रुद्रपुर काशीपुर, चमोली के जोशीमठ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
चमोली के जोशीमठ में भूकंप के झटके महसूस किए हैं. जिसकी वजह से लोगों में दहशत है. क्योंकि पिछले कई दिनों से जोशीमठ में भू धंसाव की समस्या सामने आ रही है. सैकड़ों लोगों के घरों में दरारें आ चुकी हैं. जिसकी वजह से खतरे को देखते हुए सरकार जोशीमठ के आपदा प्रभावित क्षेत्र से लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का काम कर रही है. वहीं, भूकंप आने से जोशीमठ पर खतरा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।