दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
आज से करीब 8 महीने पहले जब ब्रिटेन की राजनीति में हलचल शुरू हुई तो बहुत कम लोगो को ही पता था कि ब्रिटेन में भी कोई हिंदुस्तानी प्रधानमंत्री बन सकता है।
लेकिन एक युवा जो करीब 8 महीने पहले ही हिंदुस्तानी मूल के ऋषि सुनक के प्रधानमत्री बनने की भविष्यवाणी कर चुका हो उसे तब ज्यादा मायूसी हाथ लगी जब लीज ट्रूज को प्रधानमत्री चुना गया
लेकिन देहरादून निवासी अंकित भट्ट ऋषि सुनक के प्रधानमत्री की बात पर डटे रहे।और आज जब ऋषि सुनुक की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की ओर अग्रसर है, तो अंकित भट्ट की विदेश मामलों की राजनीति पर गहरी पकड़ और उनकी भविष्यवाणी पर बात करना जरूरी हो जाता है।
अंकित भट्ट का ऋषि सुनुक के प्रति विशेष प्रेम है। दी टॉप टेन न्यूज से बात करते हुए अंकित भट्ट ने कहा की उन्हें पूर्ण विश्वास है की ऋषि सुनक ही ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे।और उनके प्रधानमत्री बनते ही जश्न भी अपने ही अंदाज में मनाया जायेगा।