केंद्रीय विद्यालय ओ एल एफ़ की पत्रिका,निर्देशिका “कॉफी टेबल बुक” का सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने विमोचन किया

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

आज केंद्रीय विद्यालय ओ एल एफ़ देहरादून में विद्यालय की वार्षिक पत्रिका/निर्देशिका “कॉफ़ी टेबल बुक” का विमोचन हरिद्वार से लोकसभा सांसद और पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने किया।


इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अभिभावको ने उत्तराखंडी गीत “देणी होया खोली का गणेशा” की शानदार प्रस्तुति दी उसके बाद विद्यालय के छात्र छात्रओं द्वारा स्वागतम गीत प्रस्तुत किया गया।

विद्यालय के प्राइमरी कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने वर्णमाला पर मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।

विद्यालय की प्राचार्या रचना देव ने “कॉफ़ी बुक टेबल” की इस बुक/निर्देशिका के विभिन्न इकाइयों में क्या क्या है पर प्रकाश डाला और उन्होंने कोविड काल मे विद्यालय की और से बच्चो और अभिभावकों के लिए ऑन लाइन आयोजित सत्रों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया की किस प्रकार से उन्होंने कोविड काल मे ना सिर्फ ऑन लाईन माध्यम से अपने विद्यालय के बच्चो को पढ़ाया बल्क़ि अभिभावकों को भी ट्रेनिंग दी कि वह किस प्रकार अपने बच्चों को पढ़ाये और न सिर्फ माता पिता बल्कि दादा दादी नाना नानी को भी ये बताया की वह किस प्रकार अपनी कहानियों से लोक कथाओं से अपने बच्चो को ज्ञान दे।

इस अवसर पर उपस्थित देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय की सहायक आयुक्ता सुकृति रायवनी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे. उनके साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और ओ एल एफ़ के चेयरमैन ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया।

इस अवसर पर “कॉफी टेबल बुक का” विमोचन करते हुए हरिद्वार से लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा की ये देव भूमि है ये शिक्षा का हब है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस शिक्षा नीति की नींव जीवन मूल्यों के आधार पर रखी गई है और पूरे विश्व मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाने वाला हमारा पहला देश है।
उन्होंने मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा देने की बात करते हुए कहा कि आज विश्व मे कई ऐसे देश है जो अपनी मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा देते हैं उन्होंने केंद्रीय विद्यालयो को शिक्षा का मॉडल बताया

इस अवसर पर उन्होंने कहा की आज हम एन ई पी 2020 पर चर्चा कर रहे हैं और यह विद्यालय एन ई पी 2020 का नेतृत्व करने वाला राज्य और देश का पहला विद्यालय हो।उन्होंने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की हम विज्ञान प्रौद्योगिकी अनुसंधान के शिखर पर है और देश की नई शिक्षा नीति इन सब को और आगे ले जाएगी।

कार्यक्रम में हरिद्वार लोकसभा के सांसद और पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय की सहायक आयुक्ता सुकृति रायवनी ओ एल एफ के चेयरमैन आर के सिन्हा डीआरडीओ के वैज्ञानिक, विद्यालय की प्राचार्य रचना देव,केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी के प्राचार्य संजय कुमार विद्यालय के शिक्षक गण और अभिभावक उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शांति तिवारी ने किया।

Verified by MonsterInsights