दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
100 ड्रेसज की अपार सफ़लता और दर्शकों के प्यार के बाद पहाड़ की बेटी आरती भट्ट अपने नए क्रिएशन “चटपटे रिश्तेदार” नाम से एक सीरीज लेकर अपने दर्शकों के सामने आ रही है. ये साप्ताहिक धारावाही भी बंदोबस्त प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहा है,जिसका पहला एपिसोड यू ट्यूब पर दर्शको के लिए हाजिर है और आगे के एपिसोड जल्द ही दर्शको के लिए यू ट्यूब माध्यम पर उपलब्ध होंगे।
इस 10मिनट के एक एपिसोड में आप देख सकते हैं, आखिर कैसे दिन भर बिना थके, घर में काम करने वाली औरत बिन बुलाए रिश्तेदारों के साथ साथ अपने पति के नखरे हंसते हंसते नहीं, बल्कि मुंह बनाते हुए सुनती भी है, और सुनाती है।
आरती इस एक एपिसोड से शुरुआत करते हुए, ऐसी ही अनेक घर घर की कहानियों को लेकर आयेगी, जिनमें कभी हसीं के फुहारे होंगे, तो कभी रोने की सिसकियां।
ऐसे ही अनेकों एहसासों को महसूस करवाएगा आपको कहानी का पहला अध्याय “चटपटे रिश्तेदार” जिसमे कामना और कबीर नाम के पति पत्नी लोगो की रोजमर्रा की जिंदगी और पति पत्नी के बीच की प्यारी सी नोंक झोंक को दिखाया जाएगा।यू ट्यूब पर आपका इंतजर कर रहा है “चटपटे रिश्तेदार”