उत्तराखंड के विद्यालयों में अवकाश की तिथि बदली,जारी हुए आदेश

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

उत्तराखंड ग्रीष्मावकाश वाले सभी विद्यालय 31 मई, 2022 तक खोले जाने को लेकर आज आदेश जारी कर दिए गए हैं 1 जून से 5 जुलाई तक सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा।

महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी कॉलेज और विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 31 मई 2022 के बाद ही लागू किया जाएगा।
जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत की अध्यक्षता में विगत 12 मई 2022 को एक समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 31 मई को अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर कक्षा 6 से 12 तक सभी अध्ययनरत छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की और से शपथ ली जानी है इसे देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 जून से 5 जुलाई तक रहेगा।

 

Verified by MonsterInsights