दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
कोटद्वार : दस अक्टूबर को मनाए जाने वाले सुहागिनों के त्योहार करवाचौथ को लेकर बाजार सज चुके हैं। गुरुवार को महिलाओं ने बाजार पहुंच करवा, कलश, थाली सहित अन्य सामान की खरीदारी की। शाम चार बजे के बाद बाजार में महिला खरीदारों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला।
करवाचौथ से एक दिन पहले कोटद्वार बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलजार हो गया। देर शाम तक महिलाओं ने खूब खरीदारी की। मालनी मार्केट में सबसे अधिक भीड़ उमड़ी हुई थी। महिलाओं ने करवाचौथ के लिए करवा, कलश, थाली, मां करवा की फोटो, माता की चुनरी की खरीदारी की। साड़ी, सूट, सोने-चांदी और आर्टिफिशियल गहने, सैंडल और पर्स की दुकानों में भी महिलाओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। महिलाओं में त्योहार को लेकर सोने-चांदी के आभूषण और चूड़ियों का क्रेज दिखाई दिया। आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी जमकर खरीद हो रही है। खरीदारी करने पहुंचीं श्वेता, ममता आदि ने बताया कि करवाचौथ पर चूड़ियों का सबसे अधिक महत्व है। बाजार में तरह-तरह के चूड़ियों के सेट उपलब्ध है। सजने के लिए ब्यूटी पार्लर व मेंहदी स्टाल में सुबह से ही महिलाओं ने नंबर लगाए हुए थे। बाजार में बढ़ी ग्राहकों की भीड़ से व्यापारियों के भी चेहरे खिल उठे थे। कई महिलाओं ने एक सप्ताह पूर्व ही ब्यूटी पार्लर बुक करवा दिया था। स्टाल में मेहंदी लगा रहे मुकेश सिंह ने बताया कि सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक की मेहंदी लगाई जा रही है।